लखनऊ:महिलाओं के सम्मान का नारा देने वाली पार्टी, लड़कियों के अभिमान का नारा वाली पार्टी, "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का गुणगान करने वाली पार्टी कांग्रेस. कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट ऐसे नेता को दिया, जिनका महिलाओं के सम्मान से कोई वास्ता नहीं. कांग्रेस ने एक ऐसे नेता को टिकट से नवाजा है जो महिला का सम्मान नहीं कर रहे, बल्कि उससे अनोखी डिमांड कर रहे हैं. इस नेता का ऑडियो तो कुछ साल पुराना है, लेकिन टिकट मिलने के बाद ये तेजी से वायरल हो रहा है.
कांग्रेस नेता का वायरल ऑडियो ईटीवी भारत' ने इस ऑडियो वायरल के बारे में जानकारी के लिए यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाटपार रानी से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ रहे केशव चंद यादव से फोन पर संपर्क किया. उनका कहना है कि वायरल ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा किसी ऑडियो लीक होने की वजह से नहीं दिया था. 'ईटीवी भारत' भी इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि पार्टी की तरफ से इस नेता को भाटपार रानी से टिकट देने से तमाम कांग्रेसी बिल्कुल खुश नहीं हैं.
वैसे तो कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तमाम नेताओं को टिकट दिए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन भाटपार रानी से केशव चंद यादव को जो टिकट दिया गया है, उसकी चर्चा इन दिनों कांग्रेस पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता की जुबान पर है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले केशव चंद यादव का कथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह महिला से अनोखी डिमांड कर रहे हैं. उसके साथ रात गुजारने की बात कर रहे हैं.
सूत्र बताते हैं कि जिस समय का यह ऑडियो है. उस समय केशव चंद यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे ऑडियो वायरल हुआ था, तो आलाकमान ने संज्ञान लिया था. उस वक्त केशव को इस्तीफा देना पड़ गया था. बात थोड़ी पुरानी हो गई है, इसलिए अब पार्टी ने उन्हें फिर से राजनीति के मैदान में उतार दिया. देवरिया जिले की भाटपार रानी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने केशव चंद यादव को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कैमरे पर तो नहीं लेकिन इससे इतर पार्टी के इस कदम पर नाराजगी जता रहे हैं.
उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का काफी सम्मान होता है. प्रियंका गांधी स्वयं एक महिला हैं और राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ ही यूपी प्रभारी भी हैं. उन्होंने लड़कियों के सम्मान के लिए ही 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया है. महिलाओं के लिए 40 फीसदी टिकट रिजर्व किए हैं. उन्हीं महिलाओं के साथ यह उम्मीदवार किस तरह का व्यवहार कर रहा है, उसको भी ध्यान में रखना चाहिए. प्रियंका गांधी को तत्काल भाटपार रानी से प्रत्याशी केशव चंद यादव का टिकट निरस्त करना चाहिए. हालांकि अब यह भी देखना होगा कि अगर यह ऑडियो सही है, तो प्रियंका गांधी इस टिकट पर क्या निर्णय लेती हैं.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार
केशव चंद यादव युवा कांग्रेस के आंतरिक संगठन का चुनाव लड़ने के बाद 2011 में उत्तर प्रदेश के महासचिव बने. उनको 2013 में भारतीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया. 2016 में उनकी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्ति की गई. 2018 में राहुल गांधी ने उन्हें यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजे पार्टी के पक्ष में न आने के कारण राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, तभी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव ने इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे का एक बड़ा कारण यह वायरल ऑडियो भी माना गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप