लखनऊ: विधानसभा नतीजों के बाद कांग्रेस जनता के सामने अपनी छवि को बेहतर बनाने की जुगाड़ तलाश रही है. कांग्रेस भले ही कितने ही दावे क्यों न करे, लेकिन उत्तर प्रदेश में उसके लिए राह आसान नहीं है. विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट बैंक गिरकर 2.5% के आस-पास पहुंच गया. विधान परिषद में पार्टी के एकमात्र विधायक का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है. विशेषज्ञों का कहना है कि पार्टी ने अपनी गलतियों से अभी भी सबक नहीं लिया तो आने वाले समय में जनता को मुंह दिखाना भी मुश्किल होगा.
ETV Bharat कि खास रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच गलतियों के बारे में जिनको दोहराना पार्टी के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है.
नेता और कार्यकर्ता के बीच दूरी:पिछले चुनाव में पार्टी के अंदर कार्यकर्ता और नेता के बीच में दूरी खुलकर सामने आई. पार्टी के कई पुराने नेताओं ने प्रियंका गांधी से न मिल पाने को लेकर नाराजगी भी दर्ज कराई. यहां तक की 2 दिन के नव संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए लखनऊ आई प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात तक नहीं की. वह पार्टी कार्यालय में अपने संबोधन के बाद सीधे कौल हाउस निकल गईं. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय शुक्ला कहते हैं कि पार्टी कार्यकर्ता को कोई वेतन नहीं दिया जाता. वह विचारधारा और नेता से जुड़ा हुआ होता है. जब नेता ही अपने कार्यकर्ताओं को समय नहीं दे पाएगा तो कार्यकर्ता अपना समय क्यों बर्बाद करेगा.
नई और पुरानी कांग्रेस के बीच खिंचतान : उत्तर प्रदेश कांग्रेस में इस समय काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. युवाओं की एक नई टीम चुनाव की रणनीति को तैयार कर रही है. इसकी देखरेख में प्रत्याशियों के चयन से लेकर बाकी सारी चीजों पर फैसले लिए जा रहे हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यहां पर पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को किनारे किया गया है. जिसका खामियाजा पार्टी को चुनावी मैदान में भुगतना पड़ रहा है. जब तक यह खींचातानी रहेगी तब तक पार्टी का कुछ नहीं हो सकता. अगर चुनाव में अच्छे नतीजे चाहिए तो पुराने वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और नई युवा टीम के जोश को एक साथ लाकर काम करना होगा.