लखनऊ.आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस पार्टी तेजी से जुट गई है. दूसरे दल तैयारी में लगे हैं और कांग्रेस पार्टी ने चुनाव कमेटी की घोषणा कर दी है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी गठित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी वेणुगोपाल ने 38 सदस्यीय उत्तर प्रदेश चुनाव कमेटी की घोषणा की है. इसमें अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है. यही कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सभी रणनीतियों को क्रियान्वित करेगी.
कांग्रेस ने 38 सदस्यीय उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी की घोषणा की यह भी पढ़ें :विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी
कांग्रेस ने 38 सदस्यीय उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी की घोषणा की कमेटी में ये लोग किए गए शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहसिना किदवई, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, निर्मल खत्री, पूर्व सीएलपी लीडर प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, विवेक बंसल, प्रदीप जैन आदित्य, प्रदीप माथुर, राजेश मिश्रा, राजाराम पाल, राकेश सचान, बेगम नूर बानो, जफर अली नकवी, हरेंद्र मलिक, राशिद अल्वी, मोहम्मद मुकीम जैसे महत्वपूर्ण शहरों को शामिल किया गया है.