उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य कर्मियों का परीक्षा परिणाम डंप, डिप्टी सीएम से लगाई फरियाद

एनएचएम के तहत संविदा आयुष चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम की 2700 और 1400 पदों पर चरणवार भर्ती का विज्ञापन निकाला गया. इन पदों पर परीक्षाएं 24 जनवरी और 14 फरवरी को कराई गईं.

संवाददाता संदीप पांडेय
संवाददाता संदीप पांडेय

By

Published : May 18, 2022, 8:49 PM IST

Updated : May 18, 2022, 10:16 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती निकाली गई. इसकी परीक्षा भी हुई लेकिन कई माह बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया. इसे लेकर अभ्यर्थी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास पहुंचे. उनके समक्ष अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई.

बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

एनएचएम के तहत संविदा आयुष चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम की 2700 और 1400 पदों पर चरणवार भर्ती का विज्ञापन निकाला गया. इन पदों पर परीक्षाएं 24 जनवरी और 14 फरवरी को कराई गईं लेकिन परीक्षा परिणाम आज तक घोषित नहीं हुआ. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह कई बार एनएचएम कार्यालय में अपनी आवाज उठा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में बुधवार सुबह डिप्टी सीएम के आवास पर अभ्यर्थियों ने आवाज उठाई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने उन्हें जल्द ही समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें : विवादित टिप्पणी का मामला : डॉ. रविकांत से हाथापाई का आरोप, छात्र बोला गुरूजी ने दी भद्दी-भद्दी गालियां

अस्पतालों की व्यवस्था करेंगे दुरुस्त :इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ईटीवी भारत से रू-ब-रू हुए. उन्होंने अस्पतालों में निरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो भी अव्यवस्थाएं अस्पताल में व्याप्त हैं, उनको जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 18, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details