लखनऊ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती निकाली गई. इसकी परीक्षा भी हुई लेकिन कई माह बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया. इसे लेकर अभ्यर्थी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास पहुंचे. उनके समक्ष अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई.
एनएचएम के तहत संविदा आयुष चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम की 2700 और 1400 पदों पर चरणवार भर्ती का विज्ञापन निकाला गया. इन पदों पर परीक्षाएं 24 जनवरी और 14 फरवरी को कराई गईं लेकिन परीक्षा परिणाम आज तक घोषित नहीं हुआ. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह कई बार एनएचएम कार्यालय में अपनी आवाज उठा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में बुधवार सुबह डिप्टी सीएम के आवास पर अभ्यर्थियों ने आवाज उठाई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने उन्हें जल्द ही समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाया है.