उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: कोरोना से बचने का सुझाव देने के लिए हुई प्रतियोगिताएं

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी है. इसी सिलसिले में यूपी सरकार ने कोरोना से बचाव संबंधित सुझाव देने के लिये दो प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं. इसके विजेता को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

lucknow news
कोरोना से बचाव के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jul 8, 2020, 3:26 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कोविड-19 के बचाव के लिए एक जनपहल करने की कोशिश की जा रही है. इस कोशिश में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. जिनकी प्रविष्टियां 8 जुलाई तक करने की बात कही गई है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए पोस्टर में कोविड-19 जन पहल के बारे में बताया गया है. इस पोस्टर में 2 प्रतियोगिताओं का जिक्र किया गया है, जो कोरोनावायरस के प्रसार और बचाव में सहायक सिद्ध हो सकती हैं.

किसी भी उम्र के लोग ले सकते हैं भाग
इन प्रतियोगिताओं को '1 मिनट वीडियो चैलेंज' और 'सुझाव या मॉडल प्रतियोगिता' का नाम दिया गया है. इन दोनों ही प्रतियोगिताओं में किसी भी उम्र के व्यक्ति प्रतिभाग कर सकते हैं और ईमेल या व्हाट्सऐप नंबर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं. 1 मिनट वीडियो चैलेंज के तहत कोविड 19 के रोकथाम, घर और बाहर अपनाए जाने वाले सुरक्षा व्यवहार, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय, स्टिग्मा और भेदभाव को दूर करने और बीमारी से ठीक होने की कहानी आदि के बारे में 1 मिनट का वीडियो बनाकर भेजा जा सकता है.

10 हजार इनाम राशि
1 मिनट के वीडियो में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को प्रतिभाग करने की आजादी मिली है. साथ ही सबसे बढ़िया वीडियो को ₹10हजार तक का नगद पुरस्कार दिए जाने की बात भी कही जा रही है. कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने की दूसरी प्रतियोगिता का नाम 'सुझाव/मॉडल प्रतियोगिता' है. इस प्रतियोगिता में 150 शब्दों में कोरोनावायरस के चेन को तोड़ने के लिए सुझाव या प्रसार और रोकथाम के बारे में बताने के लिए 150 शब्दों में लिखकर भेजा जा सकता है. इनमें से 10 सबसे बेहतरीन सुझावों को भी 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाने की बात कही गयी है.

मेल के माध्यम से भेज सकते हैं आइडिया
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई प्रतियोगिताओं के अंतिम तारीख 8 जुलाई तय की गयी है और प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बारे में 15 जुलाई को बताया जाएगा. इन दोनों प्रतियोगिताओं में अपनी प्रविष्ठियां भेजने के लिए ई-मेल पर 1min4covid@gmail.com के जरिए भेजा जा सकता है या फिर व्हाट्सऐप नंबर 8005192995 पर भेजी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details