राजभवन में दस सूचना आयुक्तों का शपथ ग्रहण - उत्तर प्रदेश
![राजभवन में दस सूचना आयुक्तों का शपथ ग्रहण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2555721-978-4c884e50-76cd-4ce9-88f2-7f216e53ed5e.jpg)
2019-02-26 16:41:07
राजभवन में दस सूचना आयुक्त शाम को पांच बजे लेंगे शपथ
लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक आज शाम 5:00 बजे नवनियुक्त 10 सूचना आयुक्तों को शपथ ग्रहण कराएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल राम नाईक जिन 10 नवनियुक्त सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाने जा रहे है, उनमें रिटायर्ड आईएएस राजीव कपूर, चंद्रकांत, रिटायर्ड आईपीएस सुबेश कुमार शामिल हैं.
इसके साथ ही पीके तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चन्द्र सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, हर्षवर्धन शाही, अजय उत्प्रेती, वरिष्ठ अधिवक्ता रचना पाल और किरण बाला भी शपथ ग्रहण करेंगे. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 सूचना आयुक्तों के पदों पर पूर्व नौकरशाह व वरिष्ठ पत्रकारों को सूचना आयुक्त मनोनीत किया था.