उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक - Raju Srivastav Death News

दिल्ली में बुधवार को मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन (Raju Srivastava Death) हो गया. 10 अगस्त को दिल्ली में जिम में कसरत करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आ गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है.

Etv Bharat
Raju Srivastava Death

By

Published : Sep 21, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 11:54 AM IST

नई दिल्ली:कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन (Raju Srivastava Death) हो गया. उनके परिवार की पुष्टि सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि यह खेदजनक है कि राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे. वो अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत की वजह से एक गरीब परिवार से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचे थे. उन्होंने दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. उनके जैसे बहुत कम प्रतिभाशाली कॉमेडियन हैं. मुझे याद है कि सपा में शामिल होने पर वह कानपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे.

वहीं राजू श्रीवास्तव के निधन (Comedian Raju Srivastava no more) पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव बहुत अच्छे अभिनेता और हास्य कलाकार थे. राजू ने कभी अपने स्टेज शो और किरदार में गांव की भाषा को नहीं भूला. जहां-जहां हिंदी है वहां-वहां राजू श्रीवास्तव का नाम रहेगा.

बुधवार को मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन (Comedian Raju Srivastava Passed Away) हो गया. गौरतलब है कि 10 अगस्त को दिल्ली में जिम में कसरत करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आ गया था. उन्हें जिम स्टाफ ने ही फौरन दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया था. 10 अगस्त से ही राजू श्रीवास्तव न केवल बेहोश थे, बल्कि उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते करीब डेढ़ दिल्ली AIIMS में अस्पताल में भर्ती थे. पिछले 42 दिन से होश नहीं आया था. उन्हें 10 अगस्त से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद लगातार डॉक्टर्स राजू की जान बचाने की कोशिश कर रहे थे.

एक्सक्लूसिव: कुछ माह पहले ईटीवी से बातचीत में क्या कहा था राजू श्रीवास्तव ने

जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव का ब्रेन काम नहीं कर रहा था. उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही थी. इसी कारण डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था. हालांकि उन्हें बीच में कई बार वेंटिलेटर से हटाया गया था, लेकिन फिर से शिफ्ट करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- तीन बहनों ने मुस्लिम युवकों से परेशान होकर छोड़ दी पढ़ाई, बोलीं- मदरसे में पढ़ने के लिए कहते हैं, ड्रेस पहनने से रोकते हैं

Last Updated : Sep 21, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details