उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े, बढ़ी कीमतों को लेकर लोगों में नाराजगी - CNG and PNG

सीएनजी और पीएनजी (CNG and PNG) के दाम राजधानी लखनऊ में भी बढ़ गए हैं। मौजूदा समय सीएनजी (CNG) ₹97 प्रति लीटर बिक रही है. वहीं पीएनजी पर 3.30 रुपये का इजाफा किया गया है. यह पहली बार है जब सीएनजी पेट्रोल की कीमतों से अधिक दर पर बिक रही है. बढ़ी हुई कीमतों को लेकर लोगों में नाराजगी है.

a
a

By

Published : Oct 19, 2022, 9:46 PM IST

लखनऊ. सीएनजी और पीएनजी (CNG and PNG) के दाम राजधानी लखनऊ में भी बढ़ गए हैं। मौजूदा समय सीएनजी ₹97 प्रति लीटर बिक रही है. वहीं पीएनजी पर 3.30 रुपये का इजाफा किया गया है. यह पहली बार है जब सीएनजी पेट्रोल की कीमतों से अधिक दर पर बिक रही है. बढ़ी हुई कीमतों को लेकर लोगों में नाराजगी है.

पिछले दो वर्षों में सीएनजी (CNG) की कीमतें लगभग 2 गुना बढ़ गई हैं. ऐसे में अब सीएनजी चालित वाहनों से चलना भी किफायती नहीं रहा है. ‌कांग्रेस नेता लल्लन कुमार ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि पीएनजी की कीमतें बढ़ने से रसोई का बजट गड़बड़ा जाता है. वहीं सीएनजी की कीमतें बढ़ने से आम लोगों के अलावा सीएनजी चालित वाहन चला कर जीविका चलाने वालों का बजट भी गड़बड़ा गया है.

सीएनजी और पीएनजी के बढ़ते दामों पर लोगोे की राय


वाहन चालक सुमित मिश्रा ने बताया कि वह ओला और उबर में वाहन चलाते हैं. पहले जब सीएनजी की कीमतें कम थीं तो ठीक-ठाक बचत थी, लेकिन पिछले 2 वर्षों में सीएनजी की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. जिसके चलते अब बचत नाम मात्र ही है. ऐसे में ओला उबर में वाहन लगाकर चलाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बचत में कमी से परिवार पालना कठिन हो रहा है.

वहीं दूसरी ओर पीएनजी (PNG) की कीमतें बढ़ने से रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है. रसोई गैस सिलिंडर के बढ़ते दामों के बाद अब पीएनजी की सुविधा लेने वाले लोगों को भी महंगाई की मार पड़ रही है. ऐसे में लोगों को किसी ओर से महंगाई से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें : 2047 शिक्षकों की दिवाली सूनी, तीन माह से नहीं मिला वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details