लखनऊ: बुधवार को सुबह 11 बजे सीएम योगी प्रदेशभर के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ रहे अपराध को लेकर होगी.
लखनऊ: बुधवार को सीएम योगी प्रदेशभर के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ करेंगे बैठक - lucknow news
प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रदेश की सरकार सख्त हो गई. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम योगी प्रदेशभर के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश देंगे.
प्रदेशभर के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों की बैठक.
प्रदेशभर के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों की बैठक
- बुधवार को सीएम योगी प्रदेशभर के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ बैठक करेंगे.
- बीते सोमवार को भी सीएम योगी ने प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
- मुख्यमंत्री ने एंटी रोमियो दल को फिर से एक्टिव करने के दिए निर्देश.
- पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भी निर्देश दिए थे.
दरअसल, प्रदेश में बड़ रहे अपराधों के चलते विपक्ष लगातार योगी सरकार को घर रहा है, जिसके चलते प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को दुरूस्त करे में लगी है. बुधवार को बैठक में सीएम योगी कानून व्यवस्था के अलावा विकास योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.