उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CM Yogi "पीएम गति शक्ति पोर्टल" को अगस्त में करेंगे लांच - इंवेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश

इंवेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सीएम योगी पीएम गति शक्ति पोर्टल को अगस्त में लांच करेंगे. इसकी विभागों के अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Jul 29, 2022, 9:35 PM IST

लखनऊ: पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान योजना का प्रशिक्षण शुक्रवार को रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर में सभी विभागों के नोडल और टेक्निकल अधिकारियों को दिया गया. इसमें 20 से अधिक विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. अभी तक 400 से अधिक विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका गया है.

इंवेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश(Invest UP CEO Abhishek Prakash) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम गति शक्ति पोर्टल अगस्त में लांच करेंगे. ऐसे में युद्ध स्तर पर 8 अगस्त तक 28 अनिवार्य लेयर्स के डेटा एकीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा. 27 अतिरिक्त परतों को भी पीएम गति शक्ति पोर्टल से जोड़ने का काम चल रहा है. इसे अगस्त में पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया कि तीन प्रकार के डेटा प्रारूपों यानी पॉइंट, लाइन और पॉलीगॉन टाइप डेटा के माध्यम से विभाग अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं. बिजली के खंभों को प्वाइंट डाटा के रूप में लगाया जाएगा, ट्रांसमिशन लाइनों और सड़कों को लाइन डेटा के रूप में और तालाबों, बांधों आदि से संबंधित जानकारी को पॉलीऑन डेटा के रूप में अपलोड किया जाएगा. पोर्टल पर सभी विभागों से जुड़ी परियोजनाओं को अपडेट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:मेरठ मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी, थ्योरी क्लास के बिना छात्र कर रहे प्रैक्टिकल

इससे प्रदेश का समग्र और व्यवस्थित विकास होगा. निवेशकों और विभागों को भी नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग में आसानी होगी. विभागों के अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि सौ फीसदी शुद्धता के साथ धरातल पर हो रहे विकास काम लगातार अपडेट होते रहें. इसके अलावा तकनीकी सहयोग के लिए नौ विभागों के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लिया जा रहा है. इस दौरान विज्ञान और प्रोद्यौगिकी विभाग की विशेष सचिव प्रकाश बिंदु, डॉ. एमएस यादव, डॉ. उदय राज, डॉ. पीपीएस यादव आदि मौजूद थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details