लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को कोविड-19 टेस्ट सेंटर लोकेटर एप लॉन्च करेंगे. इस एप की मदद से कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को उनके घर के नजदीक वाले कोविड टेस्ट सेंटर के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी. इस मोबाइल एप को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयार कराया है.
कोविड टेस्ट सेंटर लोकेटर एप लॉन्च करेंगे सीएम, यह होगी खासियत - कोविड टेस्ट सेंटर की जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को कोविड-19 टेस्ट सेंटर लोकेटर एप को लॉन्च करेंगे. इस एप की मदद से कोई भी व्यक्ति कोविड टेस्टिंग सेंटर तक आसानी से पहुंच सकेगा.
मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों को उनके घर के समीप वाले कोविड-19 टेस्ट सेंटर की जानकारी आसानी से मिल सके, इसके लिए कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री ने एक एप बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस एप के जरिए पांच किलोमीटर के दायरे में बने कोविड-19 टेस्ट सेंटर को खोजा जा सकता है. एप के मैप के जरिए कोई भी व्यक्ति कोरोना-19 टेस्टिंग सेंटर तक आसानी से पहुंच सकेगा. यही नहीं, कोरोना टेस्टिंग सेंटर को मैप या सूची दृश्य के माध्यम से देखा जा सकेगा और उसके आसपास के क्षेत्र के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी.
यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
यह मोबाइल एप्लिकेशन जिला स्तर का होगा. क्षेत्रीय स्तर के उपयोगकर्ता महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य (DGMH) की वेबसाइट http://dgmhup.gov.in और गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप को डाउनलोड कर सकता है. इस मोबाइल एप के जरिये कोरोना टेस्टिंग सेंटर तक पहुंचना आसान हो जाएगा. यह इसलिए हो पाएगा, क्योंकि मोबाइल एप पर कोरोना टेस्टिंग सेंटर जीपीएस लोकेशन, टेस्ट सेंटर का नाम, मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर और पिन कोड का ब्यौरा आ जाएगा. मोबाइल एप पर आए कोरोना टेस्टिंग सेंटर विवरण को क्लिक करने पर यह जिला प्रशासन के वेब पोर्टल पर दिखाई देगा और डैशबोर्ड को URL ctc.upcovid19tracks.in के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. परीक्षण केंद्र के अनुमोदित होने के बाद जिला प्रशासन भी इसे सक्रिय करेगा.
एक हफ्ते में दूसरा बड़ा फैसला
बीते एक हफ्ते में कोरोना वायरस की जांच कराने को लेकर यह दूसरा बड़ा कदम है. बीते दिनों ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना वायरस का आरटी-पीसीआर टेस्ट सिर्फ 700 रुपये में कराने का फैसला किया था. अब प्रदेश में गुजरात, दिल्ली व राजस्थान से भी कम कीमत में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. सरकार के इस फैसले के चलते अब प्रदेश की सभी प्राइवेट लैब में कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच 700 रुपये में हो रही है.