उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CM योगी का कानून व्यवस्था पर सख्त रवैया, महिला अपराध के मामले में कार्रवाई बने नजीर - CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला अपराध के मामले में कार्रवाई (CM Yogi said action of crime against women) जरूर की जाए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 9:26 AM IST

लखनऊ: कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को फील्ड के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की और उन्हें सख्त दिशा निर्देश (CM Yogi Instructions to officers) जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को निरंतर (CM Yogi said action of crime against women) सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस बल फुल पेट्रोलिंग करें और पीआरवी-112 एक्टिव रहे. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं के प्रति सतर्क दृष्टि बनाकर रखी जाए. ऐसी घटनाओं में तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे वह गंभीर रूप ना लेने पाएं.

पढ़ें-सीएम योगी के जनता दरबार से लीक हुई जानकारी, बीजेपी कार्यकर्ता से ठगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस निरंतर संवेदनशील रहे. महिलाओं के विरुद्ध अपराध की घटनाओं में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. वहीं, ड्रग माफिया और अवैध शराब कारोबार के प्रति निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए. सीएम ने कहा कि (CM Yogi Instructions to officers) सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. जनसमस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और प्रभावी कार्रवाई के साथ हो.


पढ़ें-देवरिया में 80 साल पुराना मकान गिरने से 3 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details