लखनऊ:राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क पर सोमवार करीब 8 बजे वीआईपी ड्यूटी करने गए पीएसी कांस्टेबल की अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने के कारण मौत हो गई. उसी समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला उधर से निकला. सड़क किनारे घायल व्यक्ति को देखकर मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवा दिया.
कांस्टेबल लालू यादव का शव ले जाने पहुंची टीम राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर सीआईएसफ बैरक के पास वीआईपी ड्यूटी के लिए 35 वी वाहिनी पीएसी से आए कांस्टेबल लालू यादव को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इससे मौके पर ही कांस्टेबल की मौत हो गई. कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला उसी सड़क से गुजरा. सड़क पर घायल व्यक्ति को देखकर मुख्यमंत्री ने अपना काफिला वहां रुकवा दिया.
घायल सिपाही का सिर फटने के कारण मौत हो चुकी थी. इस बात की जानकारी होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने काफिले में से एक अधिकारी को वहीं पर रोक दिया. घटनास्थल पर एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव सिन्हा और सरोजनी नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह तत्काल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें-कोविड का नया वैरिएंट C.1.2 अधिक संक्रामक, टीका सुरक्षा को भी दे सकता है चकमा : अध्ययन
मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए 35 वीं वाहिनी पीएसी के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया था. इसी ड्यूटी में कांस्टेबल लालू यादव भी शामिल थे. फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है. सरोजनी नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 8 बजे वीआईपी ड्यूटी में तैनात 35वीं वाहिनी पीएसी के सिपाही लालू यादव का किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने पर दर्दनाक मौत हो गई थी. मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.