लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग में हुए तबादले में गड़बड़ियों का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने सोमवार को शासन के बड़े अफसरों से तबादले पर दो दिन में पूरी रिपोर्ट मांगी है. सीएम योगी ने PWD में तबादलों की जांच के आदेश दिए हैं. APC मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह जांच होगी. संजय भूसरेड्डी को भी जांच कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
उन्होंने दो दिन में स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यसचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गन्ना विभाग संजय भूसरेड्डी को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. कुछ दिन पहले तबादले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने पत्र लिखकर उठाया था.
ये भी पढ़ें- जेल में हुई थी डॉ. सचान की हत्या, CBI कोर्ट में तत्कलीन डीजीपी समेत जेल अधिकारी तलब
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के नाराजगी जताने के बाद ट्रांसफर में हुई गड़बड़ी को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक राजा गणपति आर ने 9 जुलाई को कार्रवाई शुरू की थी. उन्होंने 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारी, 7 अस्पतालों के निदेशक, मुख्य चिकित्सा निदेश और चिकित्सा अधीक्षकों को नोटिस जारी की थी. डॉक्टरों से संबंधित गलत जानकारी उपलब्ध कराने वाले 20 चिकित्साधिकारियों को नोटिस दिया गया था.
PWD में तबादलों के लेकर सीएम ने दिया जांच का आदेश
वहीं, मुख्यमंत्री ने PWD में भी ट्रांसफर में गड़बड़ी का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है. 3 IAS अफ़सरों की कमेटी पूरे मामले की पड़ताल करेगी. APC मनोज सिंह, ACS संजय भूसरेड्डी और ACS देवेश चतुर्वेदी की कमेटी को 2 दिनो में रिपोर्ट देने को कहा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप