लखनऊ: अधिकारियों के साथ सीएम योगी की बैठक गुरुवार को हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में धान खरीद को लेकर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी खरीद केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीदा जाए.
यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो. अधिकारी धान खरीद प्रक्रिया की गहन माॅनिटरिंग करें. जिलाधिकारी धान क्रय केन्द्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें. किसानों को उनकी उपज का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि कृषि उत्पादन आयुक्त शासन स्तर से धान क्रय, निराश्रित गो-आश्रय स्थल और खाद आपूर्ति के सम्बन्ध में नियमित समीक्षा करें.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल्य समर्थन योजना के तहत उत्तर प्रदेश धान खरीद प्रक्रिया (UP Paddy Procurement Process) को पूरी तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है. धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद किए जाने के निर्देश दिए हैं.