उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: सीएम योगी रूस दौरे से वापस लौटे, हुए कई व्यापारिक समझौते

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय रूस दौरे से मंगलवार देर शाम वापस आ गए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में भारत से गये प्रतिनिधिमंडल में सीएम योगी समेत पांच राज्यों रूस के दौरे पर गए थे.

सीएम योगी रूस दौरे से वापस लौटे.

By

Published : Aug 14, 2019, 5:40 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय रूस दौरे से मंगलवार देर शाम भारत वापस आ गए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में भारत से गये प्रतिनिधिमंडल में सीएम योगी समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्री रूस के दौरे पर गए थे. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वहां के उद्यमी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी रूस गए हुए थे. रूस के पूर्वी क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत और खासकर उत्तर प्रदेश से जुड़ी तमाम निवेश की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए.

इस दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हुए हैं. सीएम योगी रूस से वापस लौटे तो एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश पाठक, डॉ. महेंद्र सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह के अलावा कई महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम योगी रूस दौरे से वापस लौटे
हुए महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर-
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं ऊर्जा क्षेत्र के भारतीय उद्यमियों ने सुदूर पूर्वी रूस भ्रमण के अवसर पर उद्बोधन दिया.

  • सीएम ने अपने उद्बोधन में भारत के कृषि क्षेत्र की तमाम उपलब्धियां भी गिनाई.
  • रूस में निवेश की संभावना पर सीएम योगी ने कहा कि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में लगभग आठ मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के विकास की संभावनाएं विद्यमान हैं.
  • कृषि के आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर कृषि योग्य भूमि पर स्थानीय आवश्यकता के अनुसार खाद्यान्न, तिलहनी फसलों, फल, आलू एवं अन्य सब्जियों की उत्पादकता में वृद्धि हेतु संसाधन एवं निवेश प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए.
  • ऊर्जा क्षेत्र को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश ऑफ- ग्रिड विकेंद्रीकृत सौर प्रणाली संयंत्रों यथा सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर आरो, वाटर प्लांट, सोलर पावर पैक, सोलर मिनी ग्रिड पावर प्लांट एवं सोलर हाई मास्ट की स्थापना में अग्रणी है.
  • ऑफ ग्रेड विकेंद्रीकृत सौर प्रणाली संयंत्र सुदूर पूर्वी रूस के क्षेत्रों में सस्ती विद्युत आपूर्ति में कारगर साबित हो सकता है.
  • पवन एवं सौर ऊर्जा जैसे वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ऊर्जा और मिनी ग्रिड ऊर्जा प्रणाली तकनीक पूर्वी रूस के ऊर्जा विकास में सहायक होंगे.
  • सीएम योगी ने विश्वास जताया कि कृषि खाद्य प्रसंस्करण एवं ऊर्जा से जुड़े विकास के तकनीकों प्रसंस्करण एवं निर्यात के क्षेत्र में भारत के रूस गणराज्य के साथ संयुक्त रूप से गहरे क्रियाशील संबंध स्थापित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details