लखनऊ: फिरोजाबाद में बच्चों की मौत मामले में सीएम योगी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण व अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने फिरोजाबाद में बच्चों की मौत के मामले में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि फिरोजाबाद में डेगूं व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है. आवश्यकतानुसार इसमें और बढ़ोतरी की जाए. जनपद की स्थिति पर 24×7 नजर रखी जाए. सीएम हेल्पलाइन से भी मरीजों के परिजनों से संपर्क किया जाए. लोगों को जागरूक करें कि बीमारी के हल्के लक्षण होने पर भी तत्काल निकटतम अस्पताल से संपर्क करें.
सीएम ने कहा कि ग्राम्य विकास, नगर विकास, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग अंतर्विभागीय समन्वय के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष अभियान चलाया जाए. आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी सहित सभी संबंधित कर्मियों को सक्रिय किया जाए. शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो. पानी उबाल कर छान कर पीने की जानकारी दें. क्लोरीन की गोलियां वितरित की जाएं. पंचायती राज और नगर विकास विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी स्वच्छता-सैनीटाइजेशन का कार्य कराया जाए. यह सभी कार्य मिशन मोड में सभी 75 जिलों में तत्काल प्रारम्भ कर दिए जाएं.
निगरानी समितियों को एक्टिव किया जाए. सीएम ने कहा कि बाढ़, अतिवृष्टि की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए. वर्तमान में कुँवानों नदी को छोड़ शेष सभी नदियों के जलस्तर या तो स्थिर हैं अथवा कमी हो रही है. विगत दिनों में मैंने बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, महराजगंज और वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया है. आपदा प्रबंधन बल सहित राहत एवं बचाव कार्य में लगे कार्मिकों की सेवाभावना सराहनीय है. परिस्थितियों को ध्यान में रखकर राहत कार्यों को और तेज करने की जरूरत है. सीएम ने बैठक में कहा कि प्रदेश के 28 जनपदों (अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है.