'एक जिला, एक उत्पाद' योजना के तहत CM योगी ने किया वर्चुअल मेले का उद्घाटन - सीएम योगी आदित्यनाथ
ओडीओपी योजना के तहत सीएम योगी ने सोमवार को वर्चुअल मेले का उद्घाटन किया. इस वर्चुअल मेले का मकसद लघु उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को घर बैठे एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराना है.
लखनऊ: कोरोना काल में सुस्त बाजार की मार से परेशान लघु उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल बाजार का उपहार दिया है. ऑनलाइन ओडीओपी मेले में घर बैठे ही उद्यमियों के उत्पाद की खरीद के लिए स्थानीय उपभोक्ताओं के साथ दूसरे मुल्कों से भी खरीदार आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देश के पहले ओडीओपी वर्चुअल फेयर का औपचारिक उद्घाटन किया. पांच दिवसीय वर्चुअल मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में फिक्की की चेयर पर्सन संगीता रेड्डी और ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री कुमार शामिल हुईं. इसके साथ ही उद्योग जगत के साथ विदेश में भारत के विभिन्न प्रतिनिधियों की भी वर्चुअल सहभागिता रही.
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापक संभावनाओं का प्रदेश है. हर जिले के कुछ उत्पाद वहां की पहचान हैं. एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) जैसी योजना इन्हीं विशेषताओं को वैश्विक मंच देने का प्रयास है.
हर जिलों की अपनी खूबी
भदोही का कालीन, वाराणसी की साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी, मुरादाबाद का पीतल उद्योग, अलीगढ़ के हार्डवेयर और गोरखपुर के टेराकोटा समेत सभी 75 जिलों की अपनी खूबी है. यहां के शिल्पियों और उद्यमियों के जीवन की खुशहाली और सपनों में रंग भरना हमारी प्रतिबद्धता है. सीएम योगी ने शिल्पियों और उद्यमियों के विकास तथा प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से फिक्की से मिल रहे सहयोग की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में लघु उद्यमियों और हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई प्रयास किए हैं. उनका कारोबार निर्बाध चलता रहे, इस उद्देश्य से वर्चुअल मेले का आयोजन किया जा रहा है.
पीएम भी कर चुके हैं ओडीओपी योजना की सराहना
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ओडीओपी योजना की प्रधानमंत्री ने भी सराहना की है और इसे अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया है. यह हमारे लिए उत्साहवर्धक है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वाराणसी की उद्यमी शैलजा अरोड़ा और आगरा के अनुराग मित्तल से भी बात की. दोनों उद्यमियों ने कहा कि ओडीओपी योजना से आसान शर्तों पर उपलब्ध ऋण की मदद से हम लोग तकनीक रूप से सक्षम हुए हैं. इससे उत्पाद और उत्पादन दोनों में ही गुणवत्ता सुधार हुआ है.
35 देशों के एक हजार से अधिक खरीदार
इससे पहले प्रदेश के एमएसएमई विभाग के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यह ग्लोबल फेयर प्रधानमंत्री के लोकल के लिए वोकल की संकल्पना को साकार करने वाला है. इस वर्चुअल मेले में 35 देशों के 1000 से अधिक खरीदार प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रदेश के लगभग 700 शिल्पी और विक्रेता मेले में अपना स्टाल लगा चुके हैं. इस संख्या में इजाफा जारी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उद्यमियों के लिए ग्लोबल अवसर है.