उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी ने किया यूपी के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लुलु का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लुलु का सीएम योगी ने उद्घाटन किया. आम जनता के लिए लुलु शॉपिंग मॉल सोमवार से शुरू हो जाएगा.

etv bharat
सीएम योगी उद्घाटन करते हुए

By

Published : Jul 10, 2022, 10:56 PM IST

लखनऊ: यूपी में खुले सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लुलु का सीएम योगी ने आज उद्घाटन किया. इस शॉपिंग मॉल में तमाम अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के सामान उपलब्ध रहेंगे. आम जनता के लिए लुलु शॉपिंग मॉल सोमवार से ओपन हो जाएगा. उद्घाटन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, इंडस्ट्री मिनिस्टर नंदगोपाल नंदी, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, लुलु माल के सीईओ यूसुफ अली सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

अन्य लोगों के साथ सीएम योगी


राजधानी लखनऊ में शुरू हुए लुलु मॉल से पहले इसी ग्रुप के कोच्चि, बेंगलुरु, तिरुअनंतपुरम व त्रिशूर में शॉपिंग मॉल संचालित हो रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर शॉपिंग मॉल का सीएम सहित अन्य प्रमुख लोगों ने भ्रमण भी किया. लुलु ग्रुप के एमडी व सीईओ यूसुफ अली ने मॉल की खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्‍होंंने कहा कि अगस्त 2017 में इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के हुए प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आप काम शुरू कर दीजिए, आपको यूपी में कोई परेशानी नहीं होगी. हमने जब यहां पर काम शुरू किया, तो वाकई कोई दिक्कत परेशानी किसी भी स्तर पर नहीं हुई.

सीएम योगी


शॉपिंग मॉल के भ्रमण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी उत्पाद के स्टॉल देखकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ साथ इंडियन ब्रांड्सव विशेष रूप से स्थानीय उत्पाद को भी यहां जगह दी गई है, जो हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करेंगे.

अन्य लोगों के साथ सीएम योगी


राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर लुलु मॉल करीब 2.2 मिलियन वर्ग फुट में स्थित है. जिसमें लुलु हाइपरमार्केट, यूनीक्लो, डेकाथलॉन, स्टारबक्स, नायका लक्स, कल्याण ज्वैलर्स, कोस्टा कॉफी और चिलीज जैसे अन्य ब्रांड शामिल हैं. यहां विविध स्वाद के लिए मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे बनाये गए हैं. यहां 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट भी है.

सीएम योगी ने किया शॉपिंग मॉल लुलु का उद्घाटन

यह भी पढ़ें:विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना का काम तेजी से किया जा रहा: योगेंद्र उपाध्याय

जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है. लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे आभूषण, फैशन और प्रीमियम वॉच ब्रांड के साथ एक डेडिकेटेड वेडिंग शॉपिंग एरिया भी बनाया गया है. 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा. इसमें P[XL] और 4DX स्क्रीन और प्रीमियम LUXE ऑडिटोरियम बनाया गया है. मॉल में 3000 से अधिक वाहनों के लिए एक मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा भीरहेगी. इसके अलावा भी अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details