लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम की अवस्थापना परियोजनाओं एवं निगम के बस अड्डों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने 7 परियोजनाओं का शिलान्यास और 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि एक साथ करोड़ों की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को हृदय से बधाई देता हूं.
सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में कुछ नए बस स्टेशन उपलब्ध हो पाएंगे. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान भी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपने आप को साबित किया है. आपदा जैसी चुनौतियों से निपटते हुए अपना कार्य कर पाना यह एक सराहनीय कदम है.
सीएम योगी ने बताया कि जब कोविड के दौरान लॉकडाउन की कार्यवाही प्रारंभ हुई, उस समय परिवहन निगम ने सबके अंदर विश्वास भरा था कि वे आवश्यकता पड़ने पर सबके साथ खड़ा रहेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन में परिवहन निगम ने अहम भूमिका निभाई थी. प्रयागराज कुंभ में देश और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे. उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने में परिवहन निगम ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.