लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा की गैलरी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही ई-विधान साॅफ्टवेयर से लैस विधानसभा की हाईटेक तस्वीर भी देखी और विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी विधानसभा सत्र से पहले हाईटेक विधानसभा की तस्वीर भी देखी और सदन की कार्यवाही के दौरान ई-विधान के बारे में जानकारी की. विधानसभा मंडप में हर सीट में टैबलेट लगाया गया है और इसी के माध्यम सवाल पूछे जाएंगे. जानकारी के अनुसार, सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्य पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के जरिये टैबलेट को चालू कर सकेंगे. सदन की कार्यवाही का एजेंडा टैबलेट पर उपलब्ध होगा. प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों की ओर से पूछे जाने वाले प्रश्न और सरकार की ओर से दिए जाने वाले उत्तर भी टैबलेट पर प्रदर्शित होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक दिन पहले ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 23 मई से विधानसभा सत्र शुरू होगा. सदन की कार्यवाही के दौरान सभी विधायकों की टेबल पर एक टैबलेट लगाया गया है जो ई-विधान सिस्टम से जुड़ा रहेगा और सदन की कार्यवाही उससे ही होगी.