लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को तोहफा दिया. मुख्यमंत्री ने वर्चुल रूप से 260 करोड़ की लागत से बनने वाले 144 आवासीय और अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 260 करोड़ की इन 144 परियोजनाओं को दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल को सौंपते हुए अत्यंत खुश हूं. पुलिस के जवानों को अच्छे बैरकों का अधिकार है.
सीएम ने कहा कि, 'मुझे प्रसन्नता है कि पांच वर्षों के अंदर किए गए कार्यों का परिणाम हम सब के सामने है. 5 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश की छवि एक ऐसे राज्य के रूप में थी, जो दुनिया और देश में बीमार प्रदेश के रूप में गिना जाता था. जहां पर विकास की कोई सोच नहीं की धारणा बन चुकी थी. उसका कारण था बदतर कानून व्यवस्था. हर तीसरे दिन दंगे होते थे. देश दुनिया में यूपी की छवि खराब हो चुकी थी. न महिलायें अपने आप को सुरक्षित महसूस करती थी और न ही व्यापारी. जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब चैलेंज था कि यूपी को उत्तर प्रदेश बनाना है.'
पहले गृह विभाग में धूल खाती थी फाइलेंःसीएम योगी ने कहा कि 'सरकार बनते ही मैंने सबसे पहले गृह विभाग का निरीक्षण किया था और वहां मौजूद फाइलों में पड़ी धूल को देखकर लग गया था कि बीते सालों में कैसे काम हो रहा था. लखनऊ की पुलिस लाइन जाकर निरीक्षण किया तो वहां एक ऐसे कमरे में 2 जवान आराम कर रहे थे, जहां की छत टूटी हुई थी और चारपाई की हालत भी खराब थी. इसके बाद मैंने गृह विभाग की बैठक कर पुलिस विभाग के लिए 6 हजार करोड़ का बजट दिया. जिससे पुलिस के जवानों को अच्छा बैरक मिल सकें.'
ये भी पढ़ें-यूपी में 43 ASP का तबादला, 31 DSP प्रमोट होकर पाए नई तैनाती
अच्छी कानून व्यवस्था के चलते बढ़ा निवेशःमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 'बीते सालों में उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यापारी नहीं आना चाहता था बल्कि जो थे वो भी पलायन कर रहे थे. लेकिन अब 4 लाख करोड़ से अधिक का प्रदेश में निवेश हो चुका है. यूपी अपने आप में एक मॉडल बन कर उभरा है. यूपी की बेहतर कानून व्यवस्था के चलते देश दुनिया का हर उद्यमी प्रदेश में निवेश करना चाहता है.'