लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 को लेकर गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. साथ ही सीएम योगी ने कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण और आम जनता के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कोरोना के साथ डेंगू की रोकथाम पर बनाएं विशेष रणनीति
इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के साथ डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति बनाने पर जोर दिया. सीएम ने कहा कि लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनायी जाए. साथ ही उन्होंने राजधानी में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई का अभियान पूरी सक्रियता से चलाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सीएम ने एंटीलार्वा दवाइयों के छिड़काव और फाॅगिंग को नियमित रूप करने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि, डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सभी कार्य तेजी से किए जाएं. सैनिटाइजेशन पूरी सक्रियता से किया जाए. साथ ही सीएम ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रिन्ट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया.
प्रदेश में डेढ़ करोड़ कोरोना टेस्ट हुए
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. प्रदेश में अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक है.