उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार तलाश रही योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने कुछ उद्योगों में मिलने वाली छूट के बारे में दिशा निर्देश दिए. साथ ही सरकार लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार तलाश रही है. इसी क्रम में आज यानी रविवार शाम सीएम योगी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी फील्ड के अधिकारियों से रूबरू होंगे और उन्हें भी दिशा-निर्देश देंगे.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक.

By

Published : Apr 19, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 4:59 PM IST

लखनऊ: रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास कालीदास मार्ग पांच पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित टीम-11 के महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी ने सोमवार से कुछ उद्योगों को मिलने वाली सशर्त छूट के संबंध में निर्देश दिए, कि किस तरीके से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए छूट दी जाए, जिससे लॉकडाउन का उद्देश्य प्रभावित न हो.

आज शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को पांच बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी फील्ड के अधिकारियों से रूबरू होंगे और उन्हें भी दिशा-निर्देश देंगे. सीएम योगी ने दूसरे प्रदेशों से आए करीब पांच लाख प्रवासी मजदूरों की चिंता करते हुए निर्देश दिए हैं कि आगे ग्रामीण क्षेत्रों में उनके लिए रोजगार की संभावनाएं तलाशी जाएं. इसके लिए कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

कमेटी से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था
यह कमेटी ग्रामीण क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पर अपनी सिफारिश देगी, जिससे मजदूरों का व्यक्तिगत स्वावलंबन हो सके और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिले. कमेटी में एपीसी के अलावा प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास और पंचायती राज, प्रमुख सचिव सूक्षम लघु और मध्यम उद्योग, प्रमुख सचिव कौशल विकास शामिल होंगे. इससे पहले सरकार ने मनरेगा के तहत ऐसे मजदूरों को रोजगार देने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी की अपील- कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें, टीम मास्क फोर्स का आह्वान

सरकार ने ऐसे उन मजदूरों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं जिनका जॉब कार्ड नहीं बना है. ऐसे श्रमिकों का जॉब कार्ड बनवाकर उन्हें भी तत्काल काम दिया जाए, जिससे उनका जीवन यापन होता रहे. सीएम योगी ने टीम 11 की बैठक में निर्देश दिए कि हर जिले में बच्चों, किशोरी, कन्याओं और गर्भवती महिलाओं के लिए बाल विकास पुष्टाहार की डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित की जाए. इसके लिए पुष्टाहार हर जिले में पहुंच चुका है. उन्होंने लाभार्थियों तक होम डिलीवरी के जरिए पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Last Updated : Apr 19, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details