लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर का बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था का विस्तार करने के लिए सभी सेक्टर्स का विकास किया जाए. निर्धारित लक्ष्य समय पर हासिल करने के लिए टाइमलाइन बनाने के निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत हुई. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की मंशा के अनुसार उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए तेजी से काम किया जाए. वर्ष 2017 के बाद हमारा राज्य पूंजी निवेश के लिए आकर्षक जगह के रूप में उभरा है. इस दिशा में और सक्रियता से काम किया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम हुए हैं. इन उपलब्धियों से बेहतर परिणाम पाने के लिए अब और अधिक कोशिश करनी होगी. उत्तर प्रदेश 'ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस' की रैंकिंग में देश में दूसरे स्थान पर है. जीएसडीपी के आधार पर उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.