उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी ने लखनऊ में कोरोना संक्रमण रोकने के दिए निर्देश - cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश में कोरोना के कम हो रहे मामलों को लेकर भी संतोष जताया है.

cm yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 19, 2020, 7:25 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने पर संतोष व्यक्त किया है. साथ ही सीएम ने कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि बेहतर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस कार्य एवं जागरूकता कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने की मजबूत कड़ी हैं.

सीएम आवास पर आयोजित अनलॉक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी कोविड अस्पतालों से नियमित रूप से संवाद करते हुए रिकवरी दर को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें. इसके साथ ही सीएम ने एसजीपीजीआई द्वारा एल-3 कोविड अस्पतालों और केजीएमयू द्वारा एल-2 कोविड चिकित्सालयों में वर्चुअल माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श प्रदान करने का निर्देश दिया.


सीएम योगी ने कहा कि, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए. साथ ही उन्होंने एंबुलेंस सेवाओं को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद की जा रही है. धान क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए. ताकि किसानों को कोई असुविधा ना होने पाए.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गो आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए चारे आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. गो आश्रय स्थलों में गोवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details