लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर जिले स्थित दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव से सात लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
सीतापुर दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव से मौत पर सीएम योगी ने दिये निर्देश - 7 die from poisonous gas leak
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की है. साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: CAA के विरोध में दंगा भड़काने की साजिश, 3 पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
उन्होंने कहा कि घटना में प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव राहत पहुंचाई जाए. सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जिम्मेदार अफसर इसकी पड़ताल करें और दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में लापरवाही के चलते ऐसी घटना दोबारा न हो.