लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi pays tribute to Mulayam Singh) ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. राज्य सरकार की ओर से स्व.मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. सैफई में मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरे राजकीय सम्मान के साथ करवाई जाएगी. सीएम सैफई में उनकी अंत्येष्टि में (CM Yogi to attend funeral in Saifai) शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के मुखिया मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है.