उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CM योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि, सैफई में अंत्येष्टि में होंगे शामिल - सैफई में अंत्येष्टि में शामिल होगें CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के निधन शोक पर व्यक्त किया है. सीएम ने यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. सीएम सैफई में उनकी अंत्येष्टि में शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 10, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 4:41 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi pays tribute to Mulayam Singh) ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. राज्य सरकार की ओर से स्व.मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. सैफई में मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरे राजकीय सम्मान के साथ करवाई जाएगी. सीएम सैफई में उनकी अंत्येष्टि में (CM Yogi to attend funeral in Saifai) शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के मुखिया मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है.

पढ़ें-उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता अस्पताल में थे भर्ती

उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना और शोकाकुल परिजनों, समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.

पढ़ें-मुलायम सिंह यादव: राजनीति में हमेशा कायम रहा मुलायम सिंह का जलवा

Last Updated : Oct 10, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details