लखनऊः गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राजधानी में आयोजित समागम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सत्य, न्याय और धर्म के लिए किया जाने वाला बलिदान कभी व्यर्थ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि 400 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अत्याचारी और बर्बर औरंगजेब के खानदान को आज कोई पूछने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि दक्षिण यात्रा के बाद औरंगजेब उत्तर भारत नहीं आ पाया. गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान को भारत स्मरण करता है. कुछ वर्ष पूर्व हमें गुरु नानक जी के 550वें प्रकाश पर्व में भी सम्मिलित होने का अवसर मिला था.
सीएम योगी ने कहा कि खालसा पंथ का यही उद्देश्य था कि सत्य मार्ग पर चलेंगे. यही कारण है कि अत्याचार, न्याय का अनुसरण करते हुए सिख समुदाय उन मूल्यों आदर्शों को आगे बढ़ा रहा है, यही उनके स्वावलंबन का भी आधार है. उन्होंने कहा कि गुरुतेग बहादुर महराज ने अपना बलिदान कश्मीर के लिए दिया था. कश्मीर उन्ही की वजह से सुरक्षित हो पाया, इसके लिए हर भारत वासी गर्व की अनुभूति करता है. सीएम योगी ने कहा कि पिछले दिनों हमने गुरू गोविंद जी के 4 साहबजादों के लिए कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में ही आयोजित किया था. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास अन्य कार्यक्रमों के लिए भी साक्षी बनता था. लेकिन पहली बार सिख समुदाय के लिए मुख्यमंत्री आवास में कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि ये हमारी धरोहर है, आने वाली पीढ़ियों को बताने का कार्य है.