उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CM योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन - cm yogi adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर राजधानी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में मरीजों का हालचाल जाना और वहां के व्यवस्थाओं के बारे में भी मरीजों से जानकारी ली.

lucknow news
CM योगी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन

By

Published : Jun 23, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 2:31 PM IST

लखनऊ:जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व मंत्रिमंडल के कई सहयोगी भी सिविल अस्पताल के प्रांगण में पहुंचे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

इस दौरान सीएम योगी ने ओपीडी में आए कई मरीजों का हालचाल भी लिया. सीएम योगी के साथ सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के पोरवाल व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे. कई मरीजों से उन्होंने हालचाल लेकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने कोविड-19 को लेकर और अन्य नियमों के बारे में भी ओपीडी में आए मरीजों से पूछा और केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 की रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइंस का कितना पालन हो रहा है, उसको लेकर भी उन्होंने सिविल अस्पताल के निदेशक से जानकारी मांगी.

इसके साथ-साथ सीएम योगी ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रोजाना हो रहे कोरोना टेस्ट के बारे में भी जानकारी मांगी. डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की और उसके बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अस्पताल में और सेवाएं बढ़ाने के लिए भी आग्रह किया है, जिससे कि बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सिविल अस्पताल में मिल पाएं.

Last Updated : Jun 23, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details