उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर CM योगी का आदेश, अफसर फील्ड पर रहें सक्रिय

यूपी में बारिश (heavy rain fall and hailstorm in UP) और ओलावृष्टि को लेकर CM योगी (CM Yogi Adityanath order regarding heavy rain fall) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि अफसर फील्ड पर सक्रिय रहकर राहत कार्य करवाएं.

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

By

Published : Oct 7, 2022, 10:30 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath order officer active on field) ने विशेष निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि अफसर फील्ड पर सक्रिय रहें, ताकि लोगों की मदद कर सकें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अफसर राहत कार्य का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करायें. जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए. इसके साथ ही पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन और अन्य विभागों के अधिकारियों को पूरी तरह से फील्ड पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-बिजली उपभोक्ता अब जमा कर सकेंगे 100 रुपये तक बिल: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा

पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (heavy rain fall and hailstorm in UP) हुई है. तमाम जिलों में अतिवृष्टि होने से फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को फील्ड पर रहकर सक्रियता से राहत कार्य करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें-आगरा में फुटवियर ट्रेड फेयर आज से, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details