लखनऊ:उत्तर प्रदेश में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath order officer active on field) ने विशेष निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि अफसर फील्ड पर सक्रिय रहें, ताकि लोगों की मदद कर सकें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अफसर राहत कार्य का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करायें. जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए. इसके साथ ही पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन और अन्य विभागों के अधिकारियों को पूरी तरह से फील्ड पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं.