उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CM योगी ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा, पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पल्स पोलियो अभियान (cm yogi adityanath launches Pulse Polio campaign) की शुरुआत की. सीएम योगी (cm yogi adityanath) ने अपने हाथों से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई.

etv bharat
cm yogi adityanath

By

Published : Sep 18, 2022, 12:48 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने पल्स पोलियो अभियान (pulse polio campaign in Lucknow) का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री आवास से किया. उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की दवा पिलाई और उन्हें चॉकलेट भी बांटी.

सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्य मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य मनकेश्वर शरण सिंह सहित कई अधिकारी भी उपस्थित रहे. इस अवसर सीएम योगी ने (cm yogi adityanath in Lucknow) कहा कि पोलियो एक संक्रामक बीमारी है. जब सामूहिक रूप से प्रयास होते हैं तो हम परिणाम प्राप्त करते हैं. यह भी सामूहिकता का ही प्रयास है. इससे पहले यूनिसेफ, विश्व स्वाथ्य संगठन (world health organization) ने सामूहिक प्रयास किया था, उसी का परिणाम है कि पिछले 12 वर्ष से उत्तर प्रदेश में कोई मामला नहीं आया है. यह बीमारी संक्रमण आधारित है. पाकिस्तान और अन्य देश अभी भी इसकी चपेट में हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

सीएम (cm yogi in Lucknow) ने कहा कि दो बूंद पिलाने से एक बच्चे को हम स्वस्थ बना सकते हैं. आज एक दशक से ज्यादा समय हम इस संक्रमण से जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में उस समय एक डर होता था, इंसेफलाइटिस, संचारी रोग से. लेकिन हमने पिछले 5 वर्ष में अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर इस पर रोक लगाने में सफल हुए हैं. हमारा देश लोकतांत्रिक मूल्यों पर जीने वाला दुनिया का एकमात्र देश है. आज कोरोना की 200 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन, उत्तर प्रदेश में 38 करोड़ से ज्यादा प्रिकॉशन डोज भी 3 करोड़ 77 लाख से ज्यादा दे चुके हैं.

पढ़ें-56 जिलों के मॉडर्न प्रिजन वैन का सीएम ने किया शुभारंभ, बोले- सुरक्षा के लिए पुलिस को बना रहे आधुनिक

सीएम योगी (cm yogi in Lucknow) ने कहा कि संचारी रोग, इंसेफलाइटिस का संक्रमण तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में होता था. बरेली के आस-पास के क्षेत्र में मलेरिया आदि का प्रकोप होता था. लेकिन, आज सतत प्रयास और सामूहिकता के आधार से इस पर नियंत्रण किया गया है. पिछले 5 वर्ष में उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ (Uttar Pradesh National Health) में अच्छी प्रगति की है. सामूहिकता से जब हम कार्य करेंगे तो निश्चित अच्छे परिणाम आएंगे. सीएम ने कहा कि यह अपने भविष्य को बचाने का अभियान है. इसमें हमको धर्मगुरुओं को भी जोड़ना होगा, जितने टीके हैं, उन्हें हर बच्चे को देना होगा. कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) के अंतर्गत हमको बेटियों के भी लिए अभियान बढ़ाना है. बेटियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार कार्यक्रम अच्छे ढंग से चल रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (CM Mass Marriage Scheme) में भी बेटियों के लिए कार्य हो रहे हैं.

पढ़ें-UP में 14 IAS अफसरों के तबादले, बदले गए 10 जिलों के डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details