उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं, खुलेंगी एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन की 8 नई यूनिट

भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने एंटी करप्शन संगठन की आठ रेंज में नई यूनिट खोलने का निर्देश दे दिया है. अभी पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र में कुल 11 यूनिट सक्रिय हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 5:19 PM IST

लखनऊ : भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने एंटी करप्शन संगठन की आठ रेंज में नई यूनिट खोलने का निर्देश दे दिया है. अभी पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र में कुल 11 यूनिट सक्रिय हैं. वहीं अब आजमगढ़, मिर्जापुर, चित्रूकट, इलाहाबाद, देवीपाटन, बस्ती, अलीगढ़, सहारनपुर में नई यूनिट खुल सकेंगी.


यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन की आठ रेंज में नई यूनिट खोलने का निर्णय लिया गया है. विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन का दायरा बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसके तहत प्रदेश में ये नई यूनिट स्थापित की जा रही हैं. अभी तक पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को मिलाकर प्रदेश में कुल 11 यूनिट सक्रिय हैं. इसमें पूर्वी क्षेत्र में गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, आगरा और झांसी हैं. वहीं पश्चिमी क्षेत्र में मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ और एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन मुख्यालय है.

यह भी पढ़ें : एमएसएमई विभाग अब खुद तैयार करेगा कई महत्वपूर्ण प्रोडक्ट, आयात से मिलेगा छुटकारा

नई यूनिट खोलने के लिए डीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन नासिर कमाल की तरफ से शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. मंजूरी मिलते ही इन जिलों में एएसपी के नेतृत्व में यूनिटें खोली जाएंगी. इनमें से चार जगहों पर ऑफिस के लिए भवन भी चिन्हित कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : इंडियन रोड कांग्रेस का आयोजन राजधानी में कल से, देश-विदेश के 1500 से अधिक डेलीगेट्स लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details