लखनऊ: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल कॉकलियर इप्लांट्स सर्जरी कराने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की. उन्होंने बच्चों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि सर्जरी का बच्चों को कितना फायदा हुआ है. विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि स्पीच थेरेपी बच्चों को दिलाई जा रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं.
स्टीफन हॉकिंग ऐसे वैज्ञानिक हुए जिन्होंने पूरी दुनिया के सामने ब्रह्मांड का रहस्य खोला. अभिभावकों को ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों में मौजूद प्रतिभा की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए.
बढ़ाई गई दिव्यांगजनों की पेंशन
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने दिव्यांग जनों को मिलने वाली पेंशन को 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है. 10 लाख से ज्यादा लोगों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है. दिव्यांगजनों को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों में गंतव्य तक मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बुलंदरशहर के सुंदरीकरण के लिए आईआईटियंस ने बनाया ये नया प्लान
सीएम योगी ने कहा कि जो भी लोग विभिन्न तरह की सर्जरी या अन्य आवश्यक उपकरणों की जरूरत रखते हैं ऐसे दिव्यांग की पहचान कर उन्हें सरकार तक लाया जाए और हर एक को लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने विभाग के मंत्री अनिल राजभर और प्रमुख सचिव महेश गुप्ता को भी दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं को सफलतापूर्वक चयनित करने के लिए बधाई दी.