लखनऊ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (Pandit Deendayal Upadhyay birth anniversary) के अवसर पर सीएम योगी ने राजकीय कृषि क्षेत्रों के लिए ट्रैक्टर्स को हरी झंडी (CM Yogi Adityanath flagged off tractors) दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कृषि मंत्री डॉक्टर सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे. सीएम ने किसानों को उन्नतशील बीजों की मिनी किट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को "मेरी पॉलिसी मेरा हाथ" का प्रमाण पत्र, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को सोलर सिंचाई पंप का स्वीकृति पत्र वितरण किया.
सीएम (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि सरयू नहर परियोजना (Saryu Canal Project) के बारे में प्रधानमंत्री ने 2021 में राष्ट्र को समर्पित किया था. यह योजना आयोग ने 1973 में योजना बनाई थी. बाणसागर परियोजना 1971 में बनी थी, लेकिन जिन्होंने यह योजना बनाई थी उसे पूरा नहीं किया. हमने उसे भी पूरा किया. अब तक हम 27 हजार किसानों को सोलर पंप तक उपलब्ध करा चुके हैं. 30 हजार किसानों को हम सोलर पंप उपलब्ध कराने के कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे हैं. बिजली के बिल को भी हमने पहली बार आधा किया है. यह पहली बार हुआ है. अब सोलर पैनल लगा लें तो बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. सोलर पंप पर्याप्त पानी देता है. इसका किसानों को काफी लाभ मिलेगा.