उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जीतना है जंग, इस हौसले के साथ जुटे हैं सफाईकर्मी - cleaners play vital role in fighting against corona

यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना मामले के बाद भी सफाई कर्मचारियों की हिम्मत नहीं टूटी और वे लगातार राजधानी की सफाई में जुटे रहे, ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके.

स्पेशल रिपोर्ट.
स्पेशल रिपोर्ट.

By

Published : Aug 16, 2020, 6:12 AM IST

लखनऊःयूपी की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर कोरोना को हराने में जुटे हैं. वहीं इस दौरान नगर निगम के कई कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए. इस मामले में ईटीवी भारत ने नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से बात की और जाना की कैसे इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन कोरोना वारियर्स का ख्याल रख रहा है.

स्पेशल रिपोर्ट.

110 वार्डों में चला सफाई अभियान
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सफाई कर्मचारी कोरोना वारियर्स के रूप में 24 घंटे काम में तत्पर रहे. इस दौरान काफी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए, लेकिन राजधानी में सफाई अभियान नहीं रुका और लगातार सफाई कर्मचारी फ्रंटलाइन में आकर काम करते रहे. नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक 350 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है और लगातार यह टेस्टिंग जारी रहेगी.

कार्यालय में फैला ज्यादा संक्रमण
डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि कार्यालय में 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनका अभी इलाज चल रहा है. वहीं दो अलग-अलग जोन में कोरोना के 2 मरीज पाए गए. इनका भी इलाज चल रहा है. डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहां 99.9% टेस्टिंग हो रही है और कोरोना संक्रमण के मामले बहुत ही कम पाए जा रहे हैं.

खरीदी गई करोड़ों की मशीनें
नगर आयुक्त डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश की राजधानी को कोरोना मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने 2 करोड़ से अधिक की मशीनें और उपकरण मंगवाए हैं. इनकी सहायता से शहर के समस्त 110 वार्डों में सघन सफाई अभियान चलाया जाएगा. इससे कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने में मदद मिलेगी.

कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को विशेष सुविधा
नगर आयुक्त के मुताबिक, कोरोना वारियर्स का ध्यान रखा जा रहा है. वहीं कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को विशेष सुविधा के तहत इलाज चल रहा है. साथ ही उन्हें होम आइसोलेशन की भी सुविधा दी जा रही है.

कोरोना के बढ़ रहे लगातार मामले
ईटीवी भारत से बातचीत में नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने बताया कि इस समय कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक कुल 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनका इलाज चल रहा है.

कल्याण मंडप को कोरोना वार्ड बनाने की मांग
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने नगर निगम प्रशासन और सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो भी कल्याण मंडप खाली पड़े हैं. उनको कोविड वार्ड के रूप में इस्तेमाल किया जाए. इससे कोरोना पीड़ित कर्मचारी के इलाज में सहायता मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त को लेकर अलर्ट मोड पर लखनऊ पुलिस: कमिश्नर सुजीत पांडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details