लखनऊ: हाल ही में कानपुर में हुई हिंसा के बाद राजधानी समेत कई जिलों को सक्रिय किया गया है. जुमे पर किसी बड़ी घटना की आशंका के चलते पुलिस ने शस्त्रागार से असलहे बाहर निकाल लिए हैं. जुमे पर पुलिसकर्मी हथियारों से लैस होकर सड़क पर नजर आएंगे. इस दौरान ड्रोन के जरिेये हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.
भाजपा नेता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद कानपुर में पिछले दिनों हालात बिगड़ गए थे. जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने तमाम आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जुमे पर उसी तरह की घटना की पुनरावृति लखनऊ में न हो इसे लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है. बरेलवी धर्मगुरु व इत्तेहाद-ए-मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जुमे पर प्रदेश भर के सभी मुस्लिमों को एकजुट करने की बात कही है.
हर गली कूचे पर पुलिस की नजर:जानकारी के मुताबिक पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के हर थाने को अतिरिक्त फोर्स और हथियार मुहैया कराये गये हैं. गुरुवार को अफसरों ने असलहों का स्वयं जायजा लिया. इसका रिहर्सल भी कराया गया. चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला थानों में रिजर्व पुलिस लाइन से भारी मात्रा में असलहे भेजे गए हैं.