लखनऊ : सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (City Transport Services Limited), चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) के अंदर से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करना चाहता है. जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके, लेकिन प्राइवेट हाथों में एयरपोर्ट जाने से बसों के संचालन की शुरुआत ही नहीं हो पा रही है. यहां पर पार्किंग के अंदर बसें खड़ी करने के लिए जो शुल्क है वह इतना महंगा है कि सिटी बस प्रबंधन चुकाने की स्थिति में ही नहीं है. ऐसे में यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (City Transport Services Limited) प्रबंधन ने कई बार एयरपोर्ट के अंदर से ही यात्रियों को परिवहन सुविधा देने के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू करने का प्लान बनाया. अधिकारियों ने कई बार इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से मुलाकात कर बात भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अब एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अडानी के हाथों है. लिहाजा, यहां पर पार्किंग का शुल्क महंगा हो गया है. इसी वजह से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है. सिटी ट्रांसपोर्ट एयरपोर्ट परिसर के अंदर पार्किंग में बस खड़ी करने के लिए जितनी धनराशि चुकाना चाहता है उससे कहीं ज्यादा एयरपोर्ट अथॉरिटी की डिमांड है. सिटी बस से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि पार्किंग में एक बस के लिए ₹2000 के डिमांड एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से की जा रही है, जबकि सिटी बस जनता की सुविधा के लिए संचालित होती है, इसलिए पार्किंग का इतना शुल्क चुका पाना संभव नहीं है. अभी भी सिटी ट्रांसपोर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच पार्किंग शुल्क को लेकर बात जारी है. सिटी बस के अधिकारियों को उम्मीद है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से पार्किंग शुल्क में छूट मिलेगी. जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर के अंदर से ही एसी इलेक्ट्रिक बसों से सफर की सुविधा मिल सकेगी.