उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आग की लपटों से जलकर स्वाहा हो गई सिटी बस, बाल बाल बचे यात्री - City bus burnt

लखनऊ में शनिवार को तकरीबन साढ़े तीन बजे बस संख्या यूपी 32 सीजेड 7539 दुबग्गा चौराहे पर खड़ी थी. कंडक्टर आवाज लगाकर सवारियां भर रहा था. तभी ड्राइवर की नजर स्टीयरिंग के नीचे उठ रहे धुएं पर पड़ी.

Etv Bharat
सिटी बस

By

Published : Sep 10, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 7:51 PM IST

लखनऊ:लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) की कंडम बसें यात्रियों की जान के लिए खतरा बन रही हैं. सफर के दौरान बसों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. शनिवार को आईआईएम रोड दुबग्गा चौराहा पर सवारियां भर रही सिटी बस आग की भेंट चढ़ गई. थोड़ी ही देर में पूरी बस जलकर स्वाहा हो गई. जिस समय बस में आग लगी. उस समय 6 यात्री बस के अंदर सवार थे. परिचालक ने जान पर खेलकर यात्रियों की जान बचाई.

शनिवार को तकरीबन साढ़े तीन बजे बस संख्या यूपी 32 सीजेड 7539 दुबग्गा चौराहे पर खड़ी थी. कंडक्टर आवाज लगाकर सवारियां भर रहा था. तभी ड्राइवर की नजर स्टीयरिंग के नीचे उठ रहे धुएं पर पड़ी. कंडक्टर को बताने के साथ डाइवर नीचे उतर आया. कंडक्टर ने बस में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने पूरी तरह से बस को अपने आगोश में ले लिया. कंडक्टर ने जल्द ही बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा. ड्राइवर के अनुसार स्टीयरिंग के आस-पास तारों का माकड़जाल है. तारों के आपस में टकराने से शार्ट सर्किट हुआ. बस से पहले धुआं निकला फिर आग उठने लगी. फायर सिस्टम चलाने का कोई मौका नहीं मिला.

जलकर स्वाहा हो गई सिटी बस

इसे भी पढ़ेंःबुलंदशहर: सेल्फी लेने के बाद दो छात्राओं ने गंगनहर में लगाई छलांग
दुबग्गा सिटी बस डिपो के एआरएम मनोज शर्मा ने बताया कि दुबग्गा में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की सवारी भर रही सिटी बस में अचानक आग लगने की जानकारी हुई है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. बसों के सीट और टायर में आग पकड़ लेने से पूरी तरह जलकर बस खाक हो गई.
इसे भी पढ़ेंःशीरा बनाते समय टैंक में गिरने से मालिक और मजदूर की मौत

Last Updated : Sep 10, 2022, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details