लखनऊ: मौजूदा समय में बच्चों के पथरी की समस्या काफी सामने आ रही है. सिविल अस्पताल के बाल रोग विभाग के डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि छोटे बच्चों में पथरी की समस्या काफी हो रही है. हमारी ओपीडी में काफी बच्चे ऐसे आते हैं, जिनकी जांच कराने के बाद पता चलता है कि उनके गॉलब्लैडर में पथरी है. ज्यादातर पथरी बच्चों के गॉलब्लेडर में ही हो रही है. वैसे तो आज 10 में से छह लोगों को पथरी है. यह बीमारी आम हो गई है. लेकिन बच्चों में पथरी की समस्या उनकी पूरी जीवनशैली को बदल सकता है क्योंकि उनके सामने उनका पूरा भविष्य पड़ा है.
डॉक्टर वीके गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण आहार न मिलने की वजह से यह समस्या हो रही है. गरीब परिवार के बच्चों में यह ज्यादा देखने को मिल रहा है. अस्पताल की ओपीडी में 5 फीसदी बच्चों में यह समस्या पाई जा रही है. खास बात यह है कि बच्चों में ज्यादातर गॉलब्लैडर में पथरी हो रही है, जिसका सीधे ऑपरेशन कराया जाता है अभी तक गॉलब्लेडर से पथरी निकालने की पद्धति नहीं आई है.
ऐसे में ऑपरेशन के दौरान सर्जन बच्चे का गॉलब्लैडर निकाल देते हैं. इसका कोई दूसरा माध्यम नहीं है गॉलब्लैडर में पथरी होने का मतलब कि गॉलब्लैडर को काट के निकाल दिया जाए. लेकिन छोटे बच्चे के शरीर से गॉलब्लैडर निकल जाने के कारण बच्चे को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि गॉलब्लैडर का काम खाना पचाना है. गॉलब्लैडर से जो पित्त निकलता है, खाना पचाने का कार्य करता है. ऐसे में भविष्य में बच्चों के सामने कई समस्याएं और जाती हैं और वह बचपन से ही बीमार रहने लगते हैं.
जंक फूड भी बड़ी वजह
उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारी जीवन शैली में जंक फूड, कोल्ड्रिंक इत्यादि का सेवन ज्यादा बढ़ चुका है. पेरेंट्स जो खुद खाते हैं वहीं, बच्चे को खिलाते हैं. ऐसा बिल्कुल भी न करें. जितना हो सके बच्चों को पौष्टिक आहार दें. क्या आप जानते हैं कि मैदा का समान (नूडल्स, माइक्रोनी, मोमोज) कितना ज्यादा नुकसानदायक होता है. इसकी जो चटनी होती है वह कितनी ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. बावजूद इसके लोग जंक फूड खाते हैं और बच्चे को भी खिलाते हैं.