लखनऊ: राजधानी में मदरसे में दो बच्चों को बेड़ियों से बांधकर रखने की घटना के बाद अब बाल संरक्षण आयोग अवैध मदरसों पर सख्त हो गया है. आयोग ने ये माना है कि प्रदेश में चल रहे अवैध मदरसों में बच्चों का शोषण हो रहा है साथ ही साथ समाज विरोधी बातें भी सिखाई जा रही हैं.
बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने हाल की लखनऊ की घटना का हवाला दिया है. जिसमें लखनऊ के गोसाईगंज में संचालित मदरसे में दो बच्चों के पैरों में बेड़ियां डालकर उन्हें बंधक बनाया गया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद बाल संरक्षण आयोग ने मदरसे के मालिक व हाफिजों को तलब किया था. यही नहीं आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने मदरसे का निरीक्षण किया तो पता चला कि मदरसे में बच्चों का शोषण किया जा रहा था.
यूपी के अवैध मदरसों में हो रहा है बच्चों का यौन शोषण, दी जा रही है समाज विरोधी शिक्षा: बाल आयोग - 16461 Legitimate Madrasa
बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी ने गोसाईगंज की घटना के बाद कई मदरसों का निरीक्षण किया. जिसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में कई होश उड़ाने वाले खुलासे किये हैं.
आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी