लखनऊ: इंदिरा नगर थाना अंतर्गत बजरंगबली बिहार कॉलोनी में मंगलवार को घर का गेट गिर गया. जिससे चार वर्षीय मासूम की गेट की नीचे दब कर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद परिजनों की सहमति से मासूम का अंतिम संस्कार करवा दिया.
लखनऊ में खोलते ही घर का गेट गिरा, मासूम की दबकर मौत - घर का गेट गिरने से बच्चे की मौत
लखनऊ की बजरंग बिहार कॉलोनी अनिल कुशवाहा के 4 वर्षीय पुत्र नमन कुशवाहा के ऊपर गेट गिरने से मौत हो गई. परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
इंदिरा नगर के बजरंग बिहार कॉलोनी निवासी अनिल कुशवाहा ने हाल ही में अपने घर का निर्माण करवाया था. एक सप्ताह पहले उन्होंने अपने घर के निकास द्वार के लिए नया गेट लगवाया था. अनिल कुशवाहा के चार वर्षीय मासूम नमन कुशवाहा ने मंगलवार सुबह 10:00 बजे बाहर खेलने जाने के लिए गेट खोला. गेट खोलते ही मासूम के ऊपर गेट गिरा गया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:नवा रायपुर में स्कूल हॉस्टल की छत से गिरकर मासूम की मौत, मामला संदिग्ध
इंदिरा नगर थाना प्रभारी छत्रपाल प्रजापति ने बताया कि बजरंगबली बिहार कॉलोनी में गेट खोलने के दौरान 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप