लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान देवघाट नौगढ़ चन्दौली के परिसर में प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. संस्थान के परिसर में अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए 50-50 बेड के छात्रावास का निर्माण, ओपन जिम, पेयजल की सुविधा एवं सोलर लाइट व सोलर पम्प की स्थापना का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरवरी में इसकी घोषणा की थी.
लखनऊ: चंदौली के महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक - चंदौली
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
![लखनऊ: चंदौली के महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक chief secretary rajendra kumar held review meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9489773-1051-9489773-1604929328329.jpg)
मुख्य सचिव ने बैठक कर दिए निर्देश
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि छात्रावास, ओपन जिम, पेयजल की सुविधा एवं सोलर लाइट व सोलर पम्प की स्थापना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए. ताकि बच्चों को उसका पूरा लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि छात्रावास का निर्माण जनजाति निदेशालय द्वारा किया जा रहा है. ओपन जिम का निर्माण भी छात्रावास के निर्माण के साथ ही पूरा कराया जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि, सोलर लाइट और सोलर पम्प की स्थापना का कार्य भी जनजाति निदेशालय द्वारा नेडा के माध्यम से कराया जाए. अपर मुख्य सचिव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत को निर्देश दिए कि वह सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर लें तथा उक्त सभी कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाए.
अधिकारी ने रखी रिपोर्ट
इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत अरविन्द कुमार ने बताया कि छात्रावास का निर्माण जनजाति निदेशालय द्वारा कराया जा रहा है. सोलर लाइट व सोलर पम्प की स्थापना का कार्य भी सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में समाज कल्याण, वित्त, नियोजन, भूतत्व एवं खनिकर्म, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे.