उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुख्य सचिव ने शपथ ग्रहण के दौरान हुई अव्यवस्था पर जताई नाराजगी, अफसरों के साथ की बैठक - अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को लेकर रविवार की शाम मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अफसरों के साथ एक बैठक की. साथ ही जाम लगने की स्थिति से बचने के लिए शहीद पथ में कई जगहों पर रैंप बनाने के निर्देश दिए.

et bharat
मुख्य सचिव ने शपथ ग्रहण के दौरान हुई अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

By

Published : Mar 27, 2022, 8:42 PM IST

लखनऊ.सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को लेकर रविवार शाम मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अफसरों के साथ एक बैठक की. सूत्रों का दावा है कि मुख्य सचिव ने अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसे लेकर भी हिदायत दी. जाम लगने की स्थिति से बचने के लिए शहीद पथ में कई जगहों पर रैंप बनाने के निर्देश दिए. इसे लेकर कार्ययोजना बनाने की बात भी कही.

सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव ने बैठक में कुछ नाराजगी जताई तो अफसरों को बधाई भी दी. भविष्य में ऐसे बड़े कार्यक्रमों को लेकर बेहतर प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए. दुर्गाशंकर मिश्र ने शहीद पथ में कई स्थानों पर रैंप बढ़ाये जाने के निर्देश भी दिए. साथ ही गोमती नदी के किनारे भी एक वैकल्पिक नया रैंप बनाने को लेकर प्लान बनाने का निर्देश दिए हैं ताकि अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium) में सीधे प्रवेश और फिर निकासी हो सके.

इसे भी पढ़ेंःशपथ ग्रहण समारोह: बधाई गीतों से गूंजी काशी की धरती, देखें वीडियो


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह स्थल के आसपास ऐसी अफरा-तफरी रही कि बड़े-बड़े वीवीआइपी भी परेशान हो गए. इस दौरान उन्हें पैदल समारोह स्थल तक पहुंचना पड़ा. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को इस परेशानी का सामना करना पड़ा जिसे लेकर शासन स्तर पर नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव के स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. इसमें भविष्य की प्लानिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.

शपथ ग्रहण समारोह को पूरी तरह व्यवस्थित करने, वीवीआईपी को कोई परेशानी न होने और ट्रैफिक जाम सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर कई बार मीटिंग हुई थी. बावजूद इसके समारोह के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली थी. एक तरफ समारोह स्थल में ही अव्यवस्था रही तो दूसरी तरफ पूरे शहर में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details