लखनऊ.सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को लेकर रविवार शाम मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अफसरों के साथ एक बैठक की. सूत्रों का दावा है कि मुख्य सचिव ने अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसे लेकर भी हिदायत दी. जाम लगने की स्थिति से बचने के लिए शहीद पथ में कई जगहों पर रैंप बनाने के निर्देश दिए. इसे लेकर कार्ययोजना बनाने की बात भी कही.
सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव ने बैठक में कुछ नाराजगी जताई तो अफसरों को बधाई भी दी. भविष्य में ऐसे बड़े कार्यक्रमों को लेकर बेहतर प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए. दुर्गाशंकर मिश्र ने शहीद पथ में कई स्थानों पर रैंप बढ़ाये जाने के निर्देश भी दिए. साथ ही गोमती नदी के किनारे भी एक वैकल्पिक नया रैंप बनाने को लेकर प्लान बनाने का निर्देश दिए हैं ताकि अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium) में सीधे प्रवेश और फिर निकासी हो सके.
इसे भी पढ़ेंःशपथ ग्रहण समारोह: बधाई गीतों से गूंजी काशी की धरती, देखें वीडियो