लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने बताया कि बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें मंत्रियों के सप्ताह के अंतिम तीन दिन जिलों के दौरे को लेकर चर्चा हुई. 18 मंत्री समूह गठित किए गए हैं. यह 18 समूह 18 मंडलों का भ्रमण करेंगे. भ्रमण के दौरान मंत्री जन चौपाल लगाएंगे तथा जनता से सीधा संवाद भी करेंगे. वो विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. सभी जिलाधिकारी विकासपरक योजनाओं का प्रभावशाली संक्षिप्त प्रेजेंटेशन बनाएंगे.
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों से कहा कि अधिकारियों के क्षेत्र में रहने पर नागरिकों की समस्यायें तुरंत उन तक पहुंचेगी. समस्याओं का तुरंत निस्तारण भी हो जायेगा. जिन अधिकारियों के पास सरकारी आवास नहीं है, वे ऐसी स्थिति में किराये पर कमरा लेकर तैनाती स्थल पर ही रहें. पूरा प्रयास करें कि जन शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही निपटारा हो जाये. अधिकारी फील्ड विजिट कर विकास कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण ज़रूर करें.
दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में अधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करें. सभी अधिकारी और कर्मचारी दफ्तरों में समय पर उपस्थित रहें. दफ्तरों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये. जनपद में अप्रिय घटना होने पर अधिकारी घटना स्थल पर जरूर जायें. पेट्रोल पंपों में घटतौली की शिकायतें प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाये. माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी रहनी चाहिये. अपराधियों के विरूद्ध न्यायालयों में योजित वादों की प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलायी जाये.
मुख्य सचिव ने कहा कि अभियान चलाकर सभी थाना परिसर सुन्दर बनाएं. अग्निकाण्ड की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाये. प्रत्येक तहसील में एक अग्नि शमन केन्द्र क्रियाशील होना चाहिये. जिन जनपदों में नये थाने बनाने की आवश्यकता है, उन जनपदों से प्रस्ताव गृह विभाग को उपलब्ध कराए जाएं. यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये अवैध टैक्सी औरर बस स्टैण्ड के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
हर जनपद में ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायें. धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित डेसीबल पर ही हो. स्कूल बसों की मानकों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट 28 अप्रैल तक परिवहन विभाग को उपलब्ध करा दी जाये. एनसीआर के जनपदों में कोविड के प्रकरण बढ़ रहे हैं. इसे लेकर सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है. कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखा जाये तथा कोविड टेस्टिंग भी बढ़ायी जाये.