उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

UP में निवेश के नए रास्तों को खोलने के लिए सीएम योगी की बड़ी बैठक, राजदूतों से करेंगे मुलाकात - सीएम योगी की बड़ी बैठक

प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अगले साल फरवरी में एक बड़े इन्वेस्टर कार्यक्रम का आयोजन राजधानी में करने का फैसला किया गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सोमवार को कई देशों के राजदूतों से मुलाकात करेंगे और उनसे निवेश पर चर्चा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 6:36 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अगले साल फरवरी में एक बड़े इन्वेस्टर कार्यक्रम का आयोजन राजधानी में करने का फैसला किया गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सोमवार को कई देशों के राजदूतों से मुलाकात करेंगे और उनसे निवेश पर चर्चा करेंगे. अन्य देशों में तैनात करीब डेढ़ दर्जन राजदूतों से CM योगी की सोमवार को बैठक होगी.

15 देशों में तैनात भारतीय राजदूतों से CM योगी की मुलाकात होगी. जिनसे आज मुलाकात होनी हैं उनमें मुख्य रूप से अखिलेश मिश्रा, भारतीय राजदूत, आयरलैंड, दिनकर अस्थाना, भारतीय राजदूत, लाओस, इंद्रमणि पांडेय, भारतीय राजदूत, स्थानीय प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र जेनेवा, नगमा मोहम्मद मलिक, भारतीय राजदूत, पोलैंड, अनवर हलीम, भारतीय राजदूत, जॉर्डन शामिल हैं. इसी तरह डॉ. पंकज शर्मा भारतीय राजदूत, मैक्सिको, नवीन श्रीवास्तव भारतीय राजदूत, नेपाल, सुधाकर दलेला, भारतीय राजदूत, भूटान, मनीष चौहान, भारतीय राजदूत, पुर्तगाल, नीता भूषण-भारतीय उच्चायुक्त, न्यूज़ीलैंड, शुभदर्शिनी त्रिपाठी भारतीय राजदूत, कजाकिस्तान, अमित कुमार, भारतीय राजदूत, दक्षिण कोरिया, राजकुमार श्रीवास्तव, भारतीय राजदूत, क्रोएशिया, पीयूष श्रीवास्तव, भारतीय राजदूत बहरीन, डॉ. राजेश रंजन भारतीय उच्चायुक्त, बोत्सवाना शामिल हैं. इसके साथ ही राजदूत प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज मुख्यमंत्री आवास पर होगा.

यह भी पढ़ें : ब्लैक लिस्टेड कांट्रैक्टर ने चेहरा बदल लिया ठेका, मेनका गांधी ने कहा गलत आदमी से लिया पंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details