उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जो सपना अटल जी ने देखा था वह मोदी सरकार में पूरा हो रहा है : योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का वह चमकता सितारा रहे हैं. वह हर एक व्यक्ति की पसंद रहे. वह पत्रकार थे. लेखक थे. कवि थे. जनप्रिय नेता थे. हर दल में अटल जी को लेकर पवित्र धारणा थी. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में आदमी सिर्फ आदमी होता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 9:27 PM IST

लखनऊ : जो सपना अटल जी ने अपने कार्यकाल में देखा था वह अब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. अटल जी ने जिस तरह से कार्यकर्ताओं को जोड़कर दो सांसद से लेकर केंद्र में सरकार बनाने तक का काम किया था, उससे पता चलता है कि उनमें संगठन को जोड़ने की अभूतपूर्व क्षमता थी. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति ट्रस्ट की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहीं. इस कार्यक्रम का आयोजन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की ओर से किया गया. जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम करने वाले अनेक लोगों को सम्मानित भी किया गया.


इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई, पूर्व मंत्री और विधायक आशुतोष टंडन, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, एमएलसी मुकेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल के अतिरिक्त अनेक लोग मौजूद रहे. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संगठन महामंत्री अशोक तिवारी, सह कार्यालय प्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, दिवाकर त्रिपाठी के अलावा अनेक ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया था. कार्यक्रम में रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भी मौजूद रहे.

अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह आयोजित

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का वह चमकता सितारा रहे हैं. वह हर एक व्यक्ति की पसंद रहे. वह पत्रकार थे. लेखक थे. कवि थे. जनप्रिय नेता थे. सम विषम हालातों में वे काम करते रहे. हर दल में अटल जी को लेकर पवित्र धारणा थी. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में आदमी सिर्फ आदमी होता है. जब भाजपा लोकसभा में दो सीट पर थी तब भी उन्होंने कार्यकर्ता को जोड़ा. कविताओं के सहारे जोड़ा. योगी ने इसके बाद उनकी प्रख्यात कविता सुनाई कि...कदम मिलाकर चलना होगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1996 में हमारी सरकार बनी. फिर शानदार काम हुआ. उसी नींव पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं. जो सपना देखा गया था. वह आज सामने आ रहा है. कश्मीर में 370 अनुछेद को समाप्त किया. आज राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. अटल श्रमिक विद्यालयों में अगले साल से प्रवेश देंगे.
यह भी पढ़ें : 9 अरब रुपये से बदलेगी श्रीराम जन्मभूमि कॉरिडोर की सूरत, योगी सरकार ने जारी की पहली किस्त
अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से केजीएमयू कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे रामायण में भगवान राम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल ने भगवान राम की सीख दी. उन्होंने रामायण के उस दृश्य को सुनाया. जिसमें भगवान राम रावण को उसके रक्त से विहीन कर देते हैं. अरुण गोविल ने बताया कि भगवान राम ने कहा था कि रावण तुम अपार शक्ति के स्वामी हो. फिर भी तुम्हारे अधर्म ने तुमको धरती पर ला दिया है. अरुण गोविल के सभागार में पहुंचते ही जय श्री राम का जयघोष हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details