लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को राज्य मंत्रियों व स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्रियों से उनके विभाग के कामकाज और जिलों में हुए दौरे के दौरान मिल रहे अनुभव पर विस्तार से फीडबैक लिया. उन्होंने पूछा कि अफसरों के बारे में जनप्रतिनिधियों से क्या फीडबैक मिल रहा है, जनसमस्याओं के निस्तारण की क्या स्थिति है, आगे छह महीने की क्या कार्ययोजना है. सीएम ने यह भी कहा कि जैसे अच्छा काम कर रहे हैं वैसे ही आगे और बेहतर काम करें. जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाए, इसके साथ ही छह महीने की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का टास्क भी मंत्रियों को दिया. कहा कि विकास कार्यों तक धरातल तक पहुंचने को लेकर जिलों में ठीक ढंग से काम किया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित एवं प्रस्तावित विविध निर्माण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. चिकित्सा शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा की जाए. ड्रोन के माध्यम से परियोजना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया जाए. इसकी रिपोर्ट विभागीय मंत्रियों को दी जाए. प्रोजेक्ट मैनेजर साइट पर रहें. यदि कहीं मैनपॉवर कम हो तो अतिरिक्त की व्यवस्था तत्काल हो. कहीं कोई समस्या आ रही हो तो मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी दें. परियोजनाओं की साप्ताहिक प्रगति से विभागीय मंत्रियों को अवगत कराया जाए. कहा कि एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज के संकल्प के साथ राज्य सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हों यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. बुलन्दशहर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, औरैया, ललितपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, पीलीभीत, बिजनौर, चंदौली, कौशाम्बी, कुशीनगर और सुल्तानपुर जनपदों में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य तेज किए जाने की जरूरत है. इसी प्रकार अटल मेडिकल विश्वविद्यालय में भवन निर्माण में तेजी अपेक्षित है. अनावश्यक लेटलतीफी पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी. यह व्यापक जनहित की परियोजनाएं हैं, इसमें देरी स्वीकार्य नहीं है. इसे मिशन मोड में लिया जाए. प्रत्येक दशा में जून 2023 तक पूरा करा लिया जाए. निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए. धन की कोई कमी नहीं है, काम समय से पूरा होना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश
- राज्य सरकार द्वारा मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ तथा महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के रूप में तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है. इनके भवन निर्माण को समय से पूरा कराया जाए. जननायक चंद्रशेखर बलिया विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए.