उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश की 6200 गौशालाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जन्माष्टमी - celebration of janmashtami

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को गाय के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराने के लिए प्रदेश की सभी गौशालाओं में कृष्णोत्सव का आयोजन करने का निर्णय किया है. प्रदेश की 6200 गौशालाओं में पहली बार जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय किया है.

गौशालाओं में पहली बार जन्माष्टमी
गौशालाओं में पहली बार जन्माष्टमी

By

Published : Aug 18, 2022, 5:01 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को गाय के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराने के लिए प्रदेश की सभी गौशालाओं में कृष्णोत्सव का आयोजन करने का निर्णय किया है. इस आयोजन में सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 6200 गौशालाओं में पहली बार जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय किया है.

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि इसके जरिये प्रदेश के लोग गौ सेवा के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें. मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद प्रदेश की सभी गौशालाओं में जन्माष्टमी मनाने की भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं. कई गौशालाओं में झांकी बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. वहीं प्रदेश की सभी गौशालाओं में रंग-रोगन, साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है.

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि गौशाला में होने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में प्रदेश के मंत्री, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और आम जनमानस शामिल होंगे. सभी लोग श्रीकृष्ण का जन्म होते ही भगवान की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद गाय को गुड़ खिलाने के साथ सेवा भी करेंगे, ताकि आम जनमानस तक गौ सेवा का संदेश पहुंच सके.

गौशालाओं में पहली बार जन्माष्टमी


यह भी पढ़ें : प्रोजेक्ट लटकाने की आदत स्वीकार नहीं, अधिकारी होंगे जिम्मेदार: सीएम योगी
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जन्माष्टमी के अवसर पर बरेली की गौशाला में पूजा अर्चना करेंगे, जबकि सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक लखनऊ की गौशाला में होने वाले उत्सव का हिस्सा बनेंगे. मुरादाबाद की गौशाला में मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल होंगे. इसी तरह अपने-अपने क्षेत्रों में मंत्री और विधायक गौशाला में पूजा अर्चना में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भागीदारी को उत्सुक है कनाडा: कैमरॉन मैके

ABOUT THE AUTHOR

...view details