अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने गोरखपुर से निकले थे. इस दरमियान संतकबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में लगभग आधे घंटे के लिए रुके. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहां पर हेलीकॉप्टर में फ्यूल भरा गया. सरयू घाट के किनारे स्थित राजकीय अतिथि गृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 सितंबर को लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर चौक का वर्चुअल तौर पर उद्घाटन करेंगे. इसी तैयारियों के सिलसिले में मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी. जिसमें अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं.
दीपोत्सव और लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन की तैयारियों के मद्देनजर सीएम ने एक अहम बैठक बुलाई थी. बैठक में सांसद लल्लू सिंह, विधायक, बीजेपी के पदाधिकारियों समेत जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुये. करीब 25 मिनट तक सरयू अतिथि गृह में मुख्यमंत्री ने सभी तैयारियों के बारे में मंथन किया और बैठक के बाद फिर अयोध्या से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हुए.